Sunday , December 22 2024
तस्कर पुलिस हिरासत में

लखनऊ: ऑक्सीटोसिन की तस्करी का भंडाफोड़, जीआरपी ने तीन तस्करों को दबोचा

लखनऊ। राजधानी और आसपास के जिलों में ऑक्सीटोसिन की अवैध तस्करी का खुलासा हुआ है। बिहार से ऑक्सीटोसिन लाकर इसे किसानों और दवा कारोबारियों तक पहुंचाने वाले तीन तस्करों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि वे सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर, बाराबंकी और अन्य जिलों में इसकी सप्लाई कर रहे थे।

सब्जियों और पोल्ट्री फार्म में हो रहा इस्तेमाल

तस्करों ने खुलासा किया कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का उपयोग सब्जियों का वजन बढ़ाने के लिए किया जा रहा था। इसके अलावा, पोल्ट्री फार्म संचालकों को भी यह इंजेक्शन सप्लाई किया जा रहा था।

जीआरपी की बड़ी कार्रवाई

जीआरपी की इस कार्रवाई से ऑक्सीटोसिन की अवैध तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरफ्तारी से पता चला है कि कैसे यह खतरनाक रसायन खुलेआम कृषि और पशुपालन में इस्तेमाल हो रहा था।

जनता को सतर्क रहने की अपील

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सब्जियों और पोल्ट्री में ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। प्रशासन ने आम जनता और किसानों से अपील की है कि वे इस प्रकार के अवैध रसायनों के इस्तेमाल से बचें।

यह कार्रवाई जीआरपी की सतर्कता और कड़ी निगरानी का नतीजा है, जिससे राजधानी और आसपास के जिलों में इस अवैध कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com