Saturday , November 16 2024
लखनऊ पुलिस पिटाई, वृंदावन चौकी मामला, रोहित तिवारी खबर, मोबाइल चोरी केस लखनऊ, 5. पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस न्यूड पिटाई, पीजीआई थाना विवाद, DCP शशांक सिंह सस्पेंड, उत्तर प्रदेश पुलिस न्यूज,
पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

लखनऊ पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप: वृंदावन चौकी में न्यूड कर पीटा

लखनऊ। लखनऊ पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगा है। शटरिंग कारीगर रोहित तिवारी ने आरोप लगाया कि वृंदावन चौकी के हेड कॉन्स्टेबल आशुतोष सिंह ने उन्हें जबरन न्यूड कर पिटाई की। रोहित के मुताबिक, पुलिस ने चोरी की झूठी बात कबूल करवाने के लिए मारपीट की और रातभर हवालात में बंद रखा।

मामला ऐसे शुरू हुआ

रोहित तिवारी, जो फैजुल्लागंज के गाजीपुर बलराम मोहल्ला में रहते हैं, ने बताया कि बुधवार को कुछ लोग उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।

घटना का विवरण

बुधवार शाम पीजीआई थाने से फोन आया और रोहित को पूछताछ के लिए वृंदावन चौकी बुलाया गया। वहां पहुंचने पर अभिषेक नामक युवक पहले से मौजूद था। रोहित का आरोप है कि बात शुरू होने से पहले ही हेड कॉन्स्टेबल आशुतोष सिंह ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

रोहित ने कहा,

“पुलिस बार-बार चोरी कबूलने के लिए दबाव डालती रही। जब मैंने इनकार किया, तो मेरी पिटाई की गई। रातभर हवालात में रखा गया, जिससे मेरी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद गुरुवार सुबह 151 में चालान कर छोड़ दिया गया।”

DCP का एक्शन

मामले के उजागर होने पर DCP शशांक सिंह ने शुक्रवार को हेड कॉन्स्टेबल आशुतोष सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही, अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस का पक्ष

पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि यह मामला मोबाइल चोरी की शिकायत से जुड़ा था। अभिषेक और रोहित को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वहां दोनों ने आपस में मारपीट की, जि सके बाद 151 के तहत कार्रवाई की गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com