लखनऊ, 14 मई:
लखनऊ में RO की नौकरी में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें जालसाजों ने राजधानी के एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर पूरे 10 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पारा थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक को कथित जालसाजों ने यह कहकर झांसे में लिया कि उनकी सरकार में अच्छी पैठ है और बिना किसी परीक्षा के सीधी नियुक्ति करवा सकते हैं। झांसे में आकर युवक ने अलग-अलग किश्तों में आरोपियों को दस लाख रुपये दे दिए।
मामला तब खुला जब युवक को लखनऊ स्थित एक कार्यालय में ज्वॉइनिंग के लिए बुलाया गया। वहां न कोई अधिकारी मिला और न ही कोई कार्यालय अस्तित्व में था। जब पीड़ित ने आरोपियों से जवाब मांगा तो उन्होंने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे डाली।
Read it also : हत्या के बाद फरार थे आरोपी, पुलिस ने रचा शिकंजा
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उसे झूठे बलात्कार केस में फंसाने तक की धमकी दी। डर के साए में जी रहे युवक ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर थाना पारा क्षेत्र के मोनार्क सिटी इलाके में पुलिस को पूरी घटना की तहरीर दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले भी कई युवाओं को इसी तरह नौकरी का झांसा देकर ठगा है। पुलिस की साइबर सेल भी आरोपियों के मोबाइल नंबर, बैंक खातों और कॉल रिकॉर्ड को खंगाल रही है।
जालसाजी का यह मामला यह बताता है कि कैसे बेरोजगारी और नौकरी की लालसा का फायदा उठाकर कुछ लोग भोले-भाले युवाओं को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे में युवाओं को किसी भी सरकारी या निजी नौकरी के झांसे में आने से पहले उसकी वैधता की पूरी जांच कर लेनी चाहिए।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link