“आईआरसीटीसी की महाकुम्भ ग्राम टेंट सिटी संगम के अरैल तट पर बनकर तैयार है। इसमें सुपर डीलक्स और विला टेंट हाउस उपलब्ध हैं, जिनकी बुकिंग 10 जनवरी से 28 फरवरी तक की जा सकती है। टेंट में सुरक्षा, चिकित्सा और खानपान की विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और महाकुम्भ रेलवे एप पर की जा सकती है।”
महाकुंभनगर। महाकुम्भ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रही है, और इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय रेलवे की पर्यटन और आतिथ्य शाखा आईआरसीटीसी ने त्रिवेणी संगम के पास अरैल तट पर ‘महाकुम्भ ग्राम’ टेंट सिटी का निर्माण किया है, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा। महाकुम्भ ग्राम में पर्यटकों के लिए सुपर डीलक्स और विला टेंट उपलब्ध होंगे, जिनका किराया 18,000 से 20,000 रुपये प्रतिदिन होगा।
महाकुम्भ ग्राम में रहने वालों को व्यक्तिगत बाथरूम, गर्म और ठंडे पानी की सुविधा, ब्लोअर, बेड लिनन, तौलिए और खाने की सुविधा दी जाएगी। विला टेंट में अतिरिक्त रूप से आरामदायक बैठने की जगह और टेलीविजन की सुविधा भी होगी।
यह भी पढ़ें :पीलीभीत मुठभेड़ के बाद खालिस्तानी आतंकी की धमकी,जानें मामला
महाकुम्भ ग्राम में 10 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो गई है। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर की जा सकती है, साथ ही महाकुम्भ रेलवे एप पर भी बुकिंग संभव है। इसके अलावा Make My Trip और Go IBIBO जैसी वेबसाइट्स पर भी बुकिंग की जा सकेगी।
महाकुम्भ ग्राम में सुरक्षा की दृष्टि से उन्नत सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस कदम से महाकुम्भ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक सुरक्षित और आरामदायक अनुभव मिलेगा।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।