Tuesday , December 24 2024
महाकुंभ 2025, प्रयागराज महाकुंभ, यूपी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, 7 लेयर सुरक्षा, डिजिटल वॉरियर्स, प्रयागराज कुंभ सुरक्षा, महाकुंभ 50 करोड़ श्रद्धालु, Mahakumbh 2025, Prayagraj Kumbh, UP Police security plan, 7-layer security, digital warriors in Kumbh, Prayagraj Kumbh security, Mahakumbh 50 crore visitors, महाकुंभ सुरक्षा व्यवस्था, प्रयागराज महाकुंभ 2025, डिजिटल वॉरियर्स प्रयागराज, यूपी पुलिस महाकुंभ तैयारी, 7 लेयर सुरक्षा प्लान, Mahakumbh security plan, Prayagraj Kumbh 2025, digital warriors Prayagraj, UP Police Kumbh preparation, 7-layer security system, #Mahakumbh2025, #PrayagrajKumbh, #DigitalWarriors, #7LayerSecurity, #UPPolicePreparation, #KumbhSafety, #MahakumbhUpdates,
7-लेयर सुरक्षा के बीच होगा महाकुंभ 2025 का विशाल आयोजन

महाकुंभ 2025: 7 लेयर सुरक्षा में संभलेगा आयोजन, 50 करोड़ लोग होंगे शामिल

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। यूपी पुलिस के मुखिया प्रशांत कुमार ने बताया कि इस विश्व स्तरीय आयोजन के लिए 7 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई गई है। इस सुरक्षा रणनीति का उद्देश्य 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में आने वाले करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

प्रशांत कुमार ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। इसके लिए सुरक्षा प्रबंधों को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा गया है।” इस बार महाकुंभ में डिजिटल वॉरियर्स का नया कॉन्सेप्ट पेश किया गया है। कॉलेज के छात्रों को विशेष प्रशिक्षण देकर डिजिटल वॉरियर के रूप में तैयार किया गया है, जो कुंभ में तकनीकी निगरानी और सहायता प्रदान करेंगे।

  1. आंतरिक और बाहरी परिधि की निगरानी: प्रवेश बिंदुओं और निकास द्वारों पर विशेष फोकस।
  2. ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी: हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 24/7 निगरानी।
  3. डिजिटल वॉरियर्स: साइबर सुरक्षा और डिजिटल मदद के लिए विशेष टीमें।
  4. कुशल पुलिस बल: भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की तैनाती।
  5. आपातकालीन सेवाएं: मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड की तैनाती।
  6. स्मार्ट निगरानी प्रणाली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ट्रैकिंग सिस्टम।
  7. जल, थल और वायु निगरानी: संगम क्षेत्र और अन्य घाटों पर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती।

यूपी पुलिस के इस पहल का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ 2025 को एक ऐसा आयोजन बनाना है, जो पूरी दुनिया के लिए मिसाल बने।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com