Friday , May 2 2025
महिला के मकान पर राजस्व प्रशासन ने ताला डलवाया, परिवार हुआ बेघर

राजस्व प्रशासन ने महिला का मकान सील किया, परिवार खुले में

बिजुआ/लखीमपुर खीरी:
महिला के मकान पर राजस्व प्रशासन ने ताला डलवाया — इस घटना ने लखीमपुर खीरी जिले में शासन और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरियाबाद पंचायत के राधनपुरवा गांव की विधवा महिला निर्मला देवी अब बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है।

निर्मला देवी का दावा है कि पिछले 20 वर्षों से वह मकान में रह रही हैं। यह मकान उनके जेठ भगौती प्रसाद मैकूलाल की संपत्ति का हिस्सा था, जो परिवार में संपत्ति बंटवारे के बाद उनके हिस्से में आया। लेकिन गांव के एक दबंग व्यक्ति ने ग्राम प्रधान के पति और राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों से मिलकर जबरन मकान पर कब्जे की कोशिश शुरू कर दी।

महिला का आरोप है कि मंगलवार को लेखपाल मंजू, राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव और ग्राम प्रधान के पति पप्पू राजपूत ने उनके मकान से सारा सामान बाहर फिंकवाकर मकान पर ताला डलवा दिया।

राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव का कहना है कि यह कार्रवाई मुन्ना लाल की ओर से आईजीआरएस में की गई शिकायत की जांच के बाद की गई। ग्रामीणों के बयान के आधार पर मकान को सील किया गया। हालांकि, भीरा थाने की ओर से जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट में मकान निर्मला देवी का बताया गया है।

इस घटना ने ग्रामीणों में असंतोष पैदा कर दिया है। महिला का कहना है कि प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठता है जब एक गरीब विधवा की बात को नजरअंदाज किया जाता है और प्रभावशाली लोगों की शिकायतों को आधार बनाया जाता है।

अब सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इस गरीब महिला को न्याय दिलाएगा या दबंगों की मिलीभगत से महिला और उसके बच्चों को यूं ही बेघर रहना पड़ेगा?

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com