“नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में डेढ़ करोड़ की चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार। पूरी खबर पढ़ें विश्ववार्ता पर।”
बहराइच। नेपाल सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के रूपईडीहा क्षेत्र में रविवार को पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर नेपाल से भारत आ रहे एक नेपाली युवक को रोककर उसके कब्जे से लगभग 6 किलोग्राम चरस बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एसएसबी की 42वीं बटालियन के कार्यवाहक सेनानायक राज रंजन ने बताया कि रविवार दोपहर बाद सीमा स्तंभ संख्या 651/05 के पास यह कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान नेपाली युवक के पास चरस बरामद हुई। पकड़े गए युवक की पहचान नेपाल निवासी 26 वर्षीय ज्ञान मान हरिजन के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि यह चरस नेपालगंज के जानकी गांव में लंगड़ा और महेश नामक व्यक्तियों से प्राप्त की गई थी। उसे यह खेप बहराइच के रूपईडीहा स्थित बाबागंज कस्बे में एक किराना दुकानदार विष्णु शाह को पहुंचानी थी।
एसएसबी के उप सेनानायक दिलीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ) अधिनियम के तहत रूपईडीहा थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
बहराइच पुलिस के अनुसार, तस्कर से पूछताछ के आधार पर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह कार्रवाई सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal