Sunday , November 24 2024

मायावती ने बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा सभी दलितों के विरोधी

%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%b2%e0%a4%82लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को राजधानी लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और सभी दलों को दलित विरोधी बताया।

उन्होंने अपने वोटरों को इनसे सावधान रहने की भी अपील की। राजधानी के गोमतीनगर स्थित अंबेडकर स्मारक परिसर में बाबा साहब को श्रद्धांजलि करते हुये मायावती ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि ढाई साल के कार्यकाल में भाजपा ने अपने वादे का एक चौथाई काम भी नहीं किया है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना तैयारी के 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर दिये। इससे पूरा देश परेशान है। माया ने कहा कि अब प्रधानमंत्री अपने को फकीर कह रहे हैं जबकि उन्होंने देश के 90 फीसदी लोगों को फकीर बना डाला।

मायावती ने आगे कहा कि पिछड़ों का वोट लेने के लिए नरेंद्र मोदी ने अपना चोला बदल लिया, जबकि वह स्वयं अपर कास्ट के आदमी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग नहीं चाहते हैं कि हिंदुओं के अलावा बाकी धर्म के लोग प्यार और सम्मान से रहें।

उन्होंने कहा कि मोदी ने उच्च लोगों के लिए दलितों का शोषण किया। भाजपा के लोग बाबा साहब के नाम पर कितने ही पार्क और स्मारक बनवाते रहें, दलितों के यहां खाना खाते रहें, दलित लोग इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा भी आरक्षण की विरोधी है। ये दोनों दल दलितों और पिछड़ों में फर्क पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस सत्ता में रही और इस दौरान दलितों और पिछड़ों को अपने अधिकारों का पूरा लाभ नहीं मिला।

भाजपा की सोच और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि इन लोगों ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट का भी विरोध किया। वीपी सिंह की सरकार ने शर्ते मानीं तो भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया था।

उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए माया ने कहा कि सपा परिवार और बबुआ (मुख्यमंत्री अखिलेश यादव) के परिवार की तरक्की बाबा साहब की देन है। लेकिन, यह परिवार एहसान फरामोश है। अखिलेश यादव स्मारक मे लगी मूर्तियों पर अभद्र बयान देते हैं।

माया ने कहा कि सपा अपने परिवार के मनोरंजन के लिए सैफई में महोत्सव मनाती है। उन्होंने कहा कि सपा के शासन में गुंडों और माफियाओं का ही बोलबाला रहता है। सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर कब्जे होते हैं।

उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम में आये लोगों को भाजपा, सपा और कांग्रेस से सावधान रहने की सलाह दी। कहा कि इन दलों के बहकावे में न आना और न ही लोगों को आने देना। उन्होंने मुसलमानों को भी सावधान रहने को कहा ।

माया ने कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनते ही गुंडे और माफिया जेल में होंगे। सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भी नहीं छोड़े जायेंगे। उन्होंने कहा कि बसपा शासन में किसी को बख्शा नहीं जायेगा।

बसपा मुखिया ने कहा कि लखनऊ मेट्रो और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वह जिसको अखिलेश सरकार अपनी उपलब्धि बता रही हैं। वे सभी परियोजनायें बसपा शासन काल की हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जनता का करोड़ों रुपया विज्ञापनों पर खर्च कर रही है। बसपा की सरकार बनते ही इन सब की जांच करायी जायेगी।

अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बसपा ने आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किये थे। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले वार कार्यक्रम आयोजित कर डा अंबेडकर को इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य कार्यक्रम लखनऊ के अंबेडकर पार्क में हुआ जहां पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में लखनऊ मंडल व आस पास के 50 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और समर्थकों बुलाया गया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com