हलिया (मिर्ज़ापुर): मीरजापुर में गो-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लालगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम ने 31 राशि गोवंश को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे एक ट्रक कन्टेनर को पकड़ा है।
गुरुवार को थाना लालगंज पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अतरैला-नैड़ी कठारी मोड़ पर एक ट्रक कन्टेनर को रोका। पुलिस ने ट्रक कन्टेनर की जांच की, जिसमें 31 राशि गोवंश बरामद हुए।
पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त समीर पुत्र शब्बीर निवासी गोविन्दपुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ।
Read it also : आतंकवाद के विरोध में आवाज बुलंद: पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर जताया आक्रोश
पुलिस ने इस मामले में धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक संजय सिंह, उप-निरीक्षक अजय कुमार मिश्र, मुख्य आरक्षी इस्लाम खाँ और आरक्षी मनीष कुमार शामिल थे।
पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि मीरजापुर में गो-तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।