Friday , December 20 2024
शिवमहापुराण कथा, शताब्दीनगर भीड़, प्रदीप मिश्रा की कथा, महिलाओं का गिरना, भीड़ का दबाव, कथा स्थल की व्यवस्था, मेरठ घटना, प्रशासन की सुरक्षा, वीवीआईपी गेट भीड़, महिलाओं को चोटें,Shiv Mahapurana Katha, Shatabdinagar crowd, Pradeep Mishra Katha, women falling incident, crowd pressure, event management, Meerut incident, administration security, VIP gate crowd, women injuries,
मेरठ में प्रदीप मिश्र की कथा में भगदड़

मेरठ: शताब्दीनगर में शिवमहापुराण के दौरान भीड़ अनियंत्रित,जानें मामला

मेरठ। यूपी में मेरठ के शताब्दीनगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के दौरान शुक्रवार को भीड़ अनियंत्रित हो गई। कथास्थल पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। एंट्री गेट पर भीड़ के दबाव के कारण कई महिलाएं गिर पड़ीं और उन्हें मामूली चोटें आईं। हालांकि समय रहते पुलिस और आयोजकों ने स्थिति को नियंत्रित किया और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।

शिवमहापुराण कथा का आज छठा दिन था, और आज श्रद्धालुओं की संख्या पहले से कहीं ज्यादा थी। कथा स्थल पर दो एंट्री गेट थे, एक सामान्य और एक वीवीआईपी गेट। वीवीआईपी गेट पर एंट्री के दौरान श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई, खासकर महिलाओं के बीच। गेट के पास दबाव बढ़ने से कई महिलाएं गिर पड़ीं, जिन्हें आसपास के श्रद्धालुओं ने उठाया। पुलिस और आयोजकों ने तुरंत व्यवस्था संभाल ली और स्थिति पर काबू पा लिया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि कथा स्थल पर कोई भगदड़ नहीं मची है, और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। प्रशासन ने मीडिया में फैल रही भगदड़ की अफवाहों को नकारा। घटना के बाद डीएम, कमिश्नर और एडीजी भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

कथा स्थल पर पंडाल पहले ही भर चुके थे, और बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो गए थे। प्रशासन ने भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की थी। कथा के अंतिम दिनों में अधिक श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद है, जिसके चलते प्रशासन और आयोजक आगामी दिनों में व्यवस्था को बेहतर बनाने पर ध्यान देंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com