Friday , May 2 2025
मेरठ जुमे की नमाज हंगामा: मस्जिद जाते समय ग्रामीणों ने रोका, पुलिस ने किया शांत

मेरठ में जुमे की नमाज से पहले हंगामा, पुलिस ने संभाला मामला

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव में शुक्रवार को मेरठ जुमे की नमाज हंगामा का कारण बन गया। नमाज अदा करने मस्जिद जा रहे विशेष समुदाय के लगभग 250 से अधिक लोगों को ग्रामीणों ने गांव के बाहर रोक लिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि हर शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए सैकड़ों की संख्या में बाहरी लोग गांव की मस्जिद में आते हैं। उनके अनुसार, नमाज के बाद लौटते समय कुछ युवक स्टंट करते हैं और रास्ते में हुड़दंग मचाते हैं। यही वजह है कि इस शुक्रवार को ग्रामीणों ने नमाजियों को गांव में प्रवेश से रोक दिया।

मेरठ जुमे की नमाज हंगामा के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी और तनातनी बढ़ गई, जिससे माहौल गरमा गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि पिछले सप्ताह नमाज के बाद लौटते समय एक युवक की बाइक से गांव के निवासी को टक्कर लग गई थी। इसके बाद से गांव में रोष था।

उधर, मस्जिद के इमाम इमामुद्दीन का कहना है कि क्षेत्र में कोई और मस्जिद नहीं है, इसलिए नमाजियों को घोपला गांव की मस्जिद में ही आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नमाजी तहजीब से नमाज अदा करके लौट जाते हैं, किसी प्रकार की अशांति नहीं फैलाते।

इंस्पेक्टर दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोनों पक्षों से बातचीत के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com