Sunday , November 24 2024
उप्र में आगामी दिनों तेज बारिश करेगा मानसून
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों के ल‍िए मौसम व‍िभाग ने अलर्ट जारी क‍िया है। मंगलवार रात से लेकर बुधवार तक बारिश का सिलसिला जारी। गुरुवार तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। शुक्रवार को धूप और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, इसी बीच अब मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है।

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

बांदा, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फररनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया व आसपास।

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

YOU MAY ALSO READ: लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित, डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों का अवकाश किया घोषित

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com