जालौन। जालौन में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हाे गई है। जबकि एक व्यक्ति झुलस गया। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 12 सितंबर गुरुवार को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
माैसम में अचानक बदलाव के चलते मंगलवार की रात से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम खुदातपुरा में 12 से अधिक पेड़ टूट कर सड़क पर गिरकर गए हैं। इसके साथ ही कच्चे मकान भी जमींदोज हो गए। जिससे छह लोग घायल हुए हैं। माता टीला बांध और राजघाट से छोड़े गए पानी के बाद बेतवा और यमुना नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है।
बारिश और आपदा को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पंडिय ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों को 12 सितंबर को बंद रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस
के साथ ही माैसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट काे देखते हुए उन्हाेंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देंश दिए हैं कि वह अपने-अपने इलाकों में सर्वे करें, जिससे पता लगाया जा सके की बारिश के कारण कितनी क्षति हुई है।
YOU MAY ALSO READ: यूपी में अवदाब के प्रभाव से बारिश की संभावना
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal