हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के चक कोटार नहर के पास शुक्रवार की देर शाम तेज गति से आ रही बाइक ने एक अधेड़ को जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में अधेड़ नहर में गिर पड़े और उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं।
ग्रामीणों ने तुरंत मामले की सूचना दी और अधेड़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 60 वर्षीय बनवारी कोल के रूप में हुई है, जो अपने खेत से लौट रहे थे।
Read it Also :- भाजपा सरकार महंगाई रोक पाने में पूरी तरह से विफल: अखिलेश यादव
बाइक सवार द्वारा टक्कर मारने के बाद बनवारी नहर में गिर गए, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है, और बनवारी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक के तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं, जबकि उनकी पत्नी कलुई का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि अधेड़ को मृत अवस्था में लाया गया था और इस घटना की सूचना पुलिस को भेज दी गई है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरज कुशवाहा ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal