Thursday , January 9 2025

केंद्रीय बजट का सदुपयोग न होने पर मंत्री नाराज

kalकुशीनगर। केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने केंद्र सरकार के बजट का सदुपयोग नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास के मद में आए धन का जनता के हित में खर्च करें।

शनिवार को मंत्री ने कुशीनगर में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक की। कुशीनगर के सांसद राजेश पांडेय ने मंत्री के समक्ष प्रधानमंत्री सड़क योजना, मध्यान्ह भोजन और दीनदयाल विद्युत योजना में अधिकारियों की लापरवाही की चर्चा की।

जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अधिकारी इन योजनाओं को धरातल पर लाएं। इसके लिए हर माह में समीक्षा हो और तीन माह के भीतर हर हाल में योजनाओं को लाभार्थी तक पंहुचाना सुनिश्चित किया जाए।

केन्द्रीय मंत्री बोले कि यदि कोई कठिनाई आती है तो समन्वय बना ठीक करने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। केंद्रीय मंत्री ने सपा के एमएलसी रामअवध यादव की मांग पर बेरोजगारों के लिए प्रशिक्षण संस्थान के जरिए लघु उद्योग हेतु रोजगार की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया। मंत्री ने केद्रीय योजनाओं का क्रमवार समीक्षा किया और कमियां पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com