ऋषिकेश। प्रदेश के निर्माण के लिए चले राज्य बनाओं आन्दोलन में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उसके बाद भी यहां के सजग और जागरूक पत्रकारों ने समय समय पर शासन को राज्य के विकास का मार्ग दिखाया और उस पर चलने में सहयोग दिया। इस बात को हम अच्छे से समझते है।
पत्रकारों के कल्याण के लिए हम तत्पर है और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली आवास योजना में पत्रकारों को दो फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
यह दावा है राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत का। वह शनिवार को यहां ऋषिकेश मे प्रेस क्लब के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है जो समाज में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों को सच्चाई के साथ उजागर करता है ।
उन्होंने कहा कि आज पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारी और सतर्कता के साथ करने की जरूरत है क्योंकि समाज उन पर बहुत विश्वास करता है। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है और आगे भी उनके सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय राज्य मंत्री ब्रहमस्वरुप ब्रहमचारी नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा राजपाल खरोला,भाजपा नेता संदीप गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा ने किया।