जोधपुर। सियाचीन ग्लेशियर में देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात मारवाड़ के एक जवान डूंगरराम की मौत हो गई। डूंगरराम की वहां के विषम मौसम में तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें पहले बेस कैंप और फिर सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन लम्बे इलाज के बावजूद बचाया नहीं जा सका।
जोधपुर जिले के भवाद इलाके में ग्राम पंचायत के बावड़ीखारा निवासी डूंगरराम पुत्र अणदाराम मुंडण आर्मी में ग्रेनेडियर्स का हिस्सा था। वर्तमान समय में सियाचीन बॉर्डर पर तैनात था। ड्यूटी के समय उसकी मृत्यु के समाचार मिले है।
डूंगरराम मुंडण शादीशुदा और उसके एक दो वर्ष का पुत्र दिनेश भी है। उसके परिवार में पिता, एक भाई और दो बहनें है। दो वर्ष पूर्व एक सडक़ हादसे में उसकी मां, भाई और भतीजी की मौत हो गई थी। परिवार उस हादसे को भूल ही नहीं पाया और इसी दौरान यह हादसा हो गया।