लखनऊ। LDA की करोड़ों रुपये की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण कराने वाले सूबे के रसूखदार मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल के खिलाफ अब एलडीए अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई करने से हाथ पीछे खींच लिए है।
बंगला बाजार स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण की कानुपर योजना के सेक्टर एल की खसरा संख्या-तीन की भूमि पर सूबे के उच्चशिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शारदा प्रताप शुक्ल ने अवैध कब्जा कर लिया था। मंत्री ने सरकार के रसूख के चलते यहां पहले मंदिर का निर्माण कराया और बाद में धीरे-धीरे दर्जनों अवैध दुकानें और कार्यालय बना लिया। उस समय एलडीए अधिकारियों ने इस पर जांच बैठाई तो इस जमीन पर मंत्री का पूरा कब्जा अवैध पाया गया। एलडीए के अवैध कब्जे को हटाने के उस दौरान किए गए तमाम प्रयास विफल रहे।
हाईकोर्ट में अवैध निर्माण के विरुध पीआईएल डाली गई तो कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के आदेश दिए जिसके बाद प्राधिकरण प्रशासन ने कार्रवाई करने का ताना-बाना बुना। जैसे ही अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलने की जानकारी मंत्री को लगी तो उन्होंने सोमवार को स्वंम के खर्चें पर बुल्डोजर लगाकर करीब सात अवैध दुकानों को गिरा दिया। प्राधिकरण प्रशासन ने भी मंत्री के इस कदम से राहत की सांस ली।