अलेप्पो। सीरिया के अलेप्पो में पिछले 4 साल से विद्रोहियों और सरकार के बीच चल रही लड़ाई अब खत्म होने की कगार पर है। अलेप्पो से धीरे-धीरे विद्रोही भाग रहे है।
वहीं सेना ने अधिकतर स्थानों को अपने कब्जे में ले लिया है। सीरियाई सेना का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक अलेप्पो को पूरी तरह से मुक्त नहीं कराया जाता। सेना की ओर से की जा रही बमबारी के बीच आम नागरिक भी फंसे हुए हैं।
विद्रोहियों का गढ़ अलेप्पो को माना जाता था। जिसे अब सीरिया की सेना ने गठबंधन सेना के साथ मिलकर ढहा दिया है। रूसी और सीरिया के विमानों ने यहां पर जबरदस्त बमबारी की थी यह बमबारी सोमवार रात तक भी जारी रही। अपनी इस बड़ी कामयाबी के जश्न में सीरियाई सेना ने जमकर हवा में फायरिंग की। जिसके बाद इंटरनेशनल कमेटी फॉर रेड क्रॉस ने एक ईमेल के जरिए सभी लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी दी।
रुस के साथ तुर्की अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में नागरिको और विद्रोहियों को निकालने की बात कर रहा है। बुधवार को दोनों देश के अधिकारी संघर्ष विराम पर बात करेंगे।
पूर्वी अलेप्पो पर साल 2012 से ही विद्रोहियों और पश्चिमी अलेप्पो पर सरकार का नियंत्रण रहा है। सरकार समर्थित सेना ने घोषणा किया की अलेप्पो में लड़ाई अपने अंतिम चरण में है। सेना जल्द ही पूर्वी अलेप्पो पर भी कब्जा कर लेगी।
नवंबर से लेकर अब तक पूर्वी अलेप्पो में हो रही फायरिंग और हवाई हमलों में कम से कम 463 लोग मारे जा चुके है, जिनमें 62 बच्चे हैं। वहीं विद्रोहियों द्वारा पश्चिमी अलेप्पो में की गई रॉकेट फायरिंग में 130 लोगों की जाने गई जिनमें 40 बच्चे थे।