“मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में बुधवार को बाइक सवार दो युवक लावारिस मवेशी से टकराकर घायल हो गए, जबकि कुसियरा गांव में एक युवक अनियंत्रित होकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हुआ। दोनों घटनाओं में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मण्डलीय चिकित्सालय रेफर किया गया है।”
मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के कुसियरा गांव में बुधवार को एक बाइक सवार युवक नागेंद्र अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मण्डलीय चिकित्सालय रेफर किया गया है। घटना के समय नागेंद्र बाइक से कहीं जा रहा था, लेकिन अचानक वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उसके परिजनों ने एम्बुलेंस सेवा 108 से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुँचाया, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखकर मण्डलीय चिकित्सालय रेफर किया।
लावारिस मवेशी से टक्कर से दो युवक घायल
उसी दिन, हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग पर हरसड़ गांव में दो बाइक सवार युवक लावारिस मवेशी से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक उदित (25) और कतलू (28) अपने घर से लौट रहे थे, तभी उनका बाइक लावारिस मवेशी से टकरा गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस सेवा 108 पर दी। एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मण्डलीय चिकित्सालय रेफर किया गया।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal