“हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढा पावर हाउस के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया।”
मिर्जापुर। सोमवार को मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र स्थित मनिगढा पावर हाउस के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब हलिया के बैधा गांव निवासी 40 वर्षीय पंकज सिंह अपनी बाइक से मनिगढा की तरफ से गांव वापस लौट रहे थे, जबकि पिपरा के रहने वाले 16 वर्षीय राहुल मौर्य अपनी 40 वर्षीय माँ उर्मिला को बैठाकर जा रहे थे।
दोनों बाइकों की टक्कर के बाद दोनों चालकों को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तुरंत एंबुलेंस सेवा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक विवेक खरे ने उनका प्राथमिक उपचार किया। बाद में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश निर्यात नीति 2025-30: निवेश और निर्यात के लिए नया रोडमैप तैयार
चिकित्सक ने बताया कि दोनों घायल व्यक्तियों को सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।