Tuesday , December 17 2024
हलिया थाना क्षेत्र में बाइक दुर्घटना, मनिगढा पावर हाउस के पास टक्कर, मिर्जापुर बाइक हादसा, पंकज सिंह और राहुल मौर्य घायल, दुर्घटना में घायलों को रेफर, बाइक टक्कर से घायल, हलिया क्षेत्र की दुर्घटना,Bike accident in Haliya police station area, collision near Manighadha power house, Mirzapur bike crash, Pankaj Singh and Rahul Maurya injured, accident victims referred to hospital, bike collision injuries, Haliya region accident,
मिर्जापुर में सड़क हादसा

मिर्जापुर: दो बाइक आपस में भिड़ीं, चालकों की हालत गंभीर

मिर्जापुर। सोमवार को मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र स्थित मनिगढा पावर हाउस के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब हलिया के बैधा गांव निवासी 40 वर्षीय पंकज सिंह अपनी बाइक से मनिगढा की तरफ से गांव वापस लौट रहे थे, जबकि पिपरा के रहने वाले 16 वर्षीय राहुल मौर्य अपनी 40 वर्षीय माँ उर्मिला को बैठाकर जा रहे थे।

दोनों बाइकों की टक्कर के बाद दोनों चालकों को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तुरंत एंबुलेंस सेवा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक विवेक खरे ने उनका प्राथमिक उपचार किया। बाद में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

चिकित्सक ने बताया कि दोनों घायल व्यक्तियों को सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com