बागपत । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रमाला थानाक्षेत्र के असारा गांव में युवती के साथ कथित रुप से सामूहिक बलात्कार करने में असफल रहने के बाद उसके चाचा सहित चार लोगों ने उसकी एक कान काट दी।
पीड़िता ने आज बताया कि 30 दिसंबर की सुबह वह शौच के लिए गयी थी। पडोस के चाचा ने तीन अन्य युवकों की मदद से उसे कथित रुप से अपने घर में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार का प्रयास किया।
पीड़िता के मुताबिक उसने शोर मचाना शुरु किया तो आरोपियों ने उसके दोनों कान नोंच डाले और एक कान काट दी। युवती की चीख सुन मदद को पहुंची उसकी मां की भी पिटाई कर दी।
पीड़िता का आरोप है कि मामले की रिपोर्ट लिखाने जब वह थाने पहुंची तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal