Thursday , January 9 2025

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में रायफल खिलाड़ियों ने जीते 12 पदक

%e0%a4%a4%e0%a4%a4%e0%a4%a4%e0%a4%a4भोपाल। पुणे में पिछले दिनों आयोजित 60वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के रायफल खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 12 पदक अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया। 

प्रतियोगिता की व्यक्तिगत 50 मीटर प्रोन (दिव्यांग) स्पर्धा में मो. फैसल खान, 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर इवेन्ट में सैय्यद आरिब परवेज तथा टीम स्पर्धा के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन सीनियर इवेन्ट में नवदीप, आरेब, गोल्डी और जूनियर वर्ग में आरेब, हर्षित एवं अमित ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया।

पचास मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर पुरूष सिविलियन टीम स्पर्धा में सैय्यद आरेब परवेज और हर्षित बिंजवा की जोड़ी ने एक स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर की व्यक्तिगत स्पर्धा में हर्षित बिंजवा ने एक रजत पदक, इसी स्पर्धा के सीनियर वर्ग एवं 50 मीटर रायफल प्रोन पोजिशन में नवदीप सिंह राठौड़ ने एक-एक कांस्य पदक जीता इसी प्रकार 50 मीटर रायफल प्रोन पोजीशनजूनियर वुमेन टीम इवेन्ट में सृष्टि, प्रसिद्धि एवं जैनव ने एक रजत और 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर वुमेन स्पर्धा में अनन्या, प्रसिद्धि एवं जैनब की तिकड़ी ने एक कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दस मीटर रायफल जूनियर वुमेन टीम इवेन्ट में भी जैनब ने एक रजत पदक अर्जित किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com