मुंबई। नागपुर जिले में स्थित कोराड़ी के स्कूल में 5वीं व 6ठी कक्षा में पढऩे वाली 5 छात्राओं के साथ दुराचार किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस ने दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश जारी कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोराडी में स्थित निवासी स्कूल में गढ़चिरोली जिले के दुर्गम इलाकों से पढऩे के लिए छात्रों को लाया जाता है और उन्हें इसी स्कूल में रखकर शिक्षण दिया जाता है।
पुलिस के अनुसार इस निवासी स्कूल में रसोईया का काम करने वाले जमीर बापत्ती ने 21 दिसम्बर से पहले 5 छात्राओं के साथ दुराचार किया था और छात्राओं को इस मामले में कहीं कुछ कहने पर मारने पीटने की धमकी दी थी। लेकिन स्कूल में शिक्षण अधिकारी ने दौरा किया तो छात्राओं ने इस मामले की शिकायत की।
इसके फलस्वरुप इस मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने रसोईया जमीर बापत्ती को पुलिस के हवाले करने से पहले ही नौकरी से निकाल दिया , जिससे वह फरार हो गया। इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर भी शक व्यक्त किया जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal