लखनऊ। 25 सितंबर 2016 को हुई आबकारी सिपाही परीक्षा के दूसरे सत्र के पेपर लीक के संबंध में मुकदमा दर्ज कराने वाले आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने रविवार को कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार यह पेपर बस्ती निवासी भरत यादव के मोबाइल नंबर से भेजा गया था।
उन्होंने कहा कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार भरत यादव समाजवादी पार्टी के एमएलसी संतोष यादव उर्फ सनी के निजी सुरक्षाकर्मी के रूप में बहुत लंबे समय से साथ लगे हैं और उनके ही विधायक आवास पर निवास रहते हैं।
अमिताभ ने कहा कि एमएलसी संतोष यादव उर्फ सनी के घर कल हुए छापे के परिप्रेक्ष्य में वे इस पर्चा लीक से जुड़ी जानकारी भी छापा मारने वाली एजेंसियों को देंगे, जिससे इस संबन्ध में भी गंभीरता से जांच हो सके।
पूर्व में उन्हीं की शिकायत पर सीजेएम लखनऊ संध्या श्रीवास्तव के आदेशों पर थाना विभूतिखंड पर इस संबन्ध में मुक़दमा दर्ज हुआ था, जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर विभूतिखंड कुंवर प्रभात सिंह द्वारा की जा रही है।
आरोपों के अनुसार आबकारी सिपाही परीक्षा के रविवार 1:30 बजे के सत्र की परीक्षा का पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले ही लीक हो गया था और एक व्यक्ति को 12:51 बजे पर ही भरत यादव से व्हाट्सएप पर पेपर और उसका उत्तर मिल गया था।