लखनऊ। कैसरबाग पुलिस ने लोगों की सहायता से एक वाहन चोर को धर दबोचा। पुलिस पकडे़ गए वाहन चोर के विरूद्घ केस दर्ज विधिक कार्यवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुसिया पोस्ट रानी की सराय थाना आजमगढ़ निवासी द्वारिका प्रसाद पाण्डे पुत्र भारत भूषण पाण्डे शनिवार को चरन बार के अन्दर बैठे थे।
उनकी हीरो होण्डा स्पलेण्डर मोटर साइकिल नं यूपी 50 जे 4950 को बाहर खड़ी थी। उन्होंने बताया कि उसी समय एक व्यक्ति उनकी मोटर साइकिल में चाभी लगाकर मोटर साइकिल चोरी करके भागने लगा।
पीड़ित ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग भी मौके पर आ गए। मोटर साइकिल चोरी करके भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम व पता गली नंबर 3 आवास विकास कालोनी कासगंज जनपद कासगंज निवासी किशन कुमार पुत्र रमेश बताया।
गिर तार गिए गए व्यक्ति को थाने पर लाया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्व अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।