लखनऊ। एएसपी ट्रांसगोमती की स्कॉड टीम और विकासनगर पुलिस ने सयुक्त रूप से अभियान चला कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर टीजी के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी से स बंधित माल बरामद करने का दावा किया।
एसपीटीजी स्कॉड टीम में शामिल एसआई अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विकासनगर पुलिस की मदद से शनिवार रात पावर हॉउस चोरहे के पास से अपाचे बाइक सवार मेहंदी टोलाए अलीगंज निवासी संजय यादव और मोह मद रईश को रोककर तलाशी ली गई।
ए जिस पर दोनों के पास से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद होने पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गईए इसपर पता चला कि बरामद अपाचे बाइक भी दोनों ने जानकीपुरम थाना क्षेत्र से चोरी की थी।
इसके अलावा दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मड़ियांवए विकासनगरए अलीगंजए इंदिरानगर और महानगर थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरियों से स बंधित भारी मात्रा में जूलरी और नगदी बरामद होने का दावा किया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त संजय यादव और मोह मद रईश शातिर चोर हैए दोनों के खिलाफ अलीगंज और महानगर थाने से गैंगेस्टर की कार्रवाई हो चुकी है।इसके अलावा संजय के विरुद्ध 34 और मोह मद रईश के विरुद्ध 23 मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन है।