लखनऊ। यूपी पुलिस वीक का रविवार को अंतिम दिन था। पुलिस वीक के अंतिम दिन आईएएस और आईपीएस के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।
यह मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया। क्रिकेट मैच को आईपीएस XI की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया।
टॉस में हारी आईएएस की टीएम
– मैच की शुरुआत में टॉस किया गया। यह टॉस आईपीएस इलेवन ने जीता। टॉस के बाद आईपीएस इलेवन बॉलिंग का फैसला लिया। मैच की पहली गेंद पर संजीव शर्मा ने पहला विकेट लिया। आईएएस इलवेन की टीम मैच में पहले बैटिंग करने उतरी। मैच की पहली ही गेंद में आईपीएस इलेवन को सफलता मिली और रविंद्र कुमार का विकेट मिल गया।
मैच के दौरान बीच में आया कुत्ता
आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के मैच के बीच में अचानक कुत्ता आ गया, जिसके कारण काफी देर तक गेम रुका रका रहा।
आईपीएस ने 7 विकेट से जीता मैचा
आईएएस की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 116 रन बनाए। जिसको चेज करते हुए आईपीएस अधिकारियों की टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।
आईएएस टीम
1- जोगिंदर सिंह
2- रविंदर
3. एस.एम बबोले
4- अनुराग यादव
5- अनिल कुमार
6- गौरांग