इस्तांबुल। इस्तांबुल के बेसिकतास फुटबॉल स्टेडियम के बाहर दो बम धमाके हुए जिसमें 29 लोगों की मौत हो गयी।
इस संबंध में तुर्की के गृह मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि धमाके में 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि 166 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है ।
जानकारी के अनुसार कार में धमाका तुर्की के दो फेमस फुटबॉल क्लबों के बीच मैच के समाप्त होने के दो घंटे बाद हुआ। धमाके के बाद पुलिस ने इलाके की घेरेबंदी कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की माने तो एक विस्फोट कार बम के जरिए किया गया, जबकि दूसरा आत्मघाती बम धमाका था।
विस्फोट के बाद चली गोलियां
इस्तांबुल के एक बडे फुटबॉल स्टेडियम से प्रशंसकों के चले जाने के बाद इसके बाहर कल दो बम विस्फोट हुए, जिसमें 29 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।
तुर्की के एक अधिकारी ने बताया, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों का हवाला देते हुए दी है। ऐसा माना जा रहा है कि एक विस्फोट को आत्मघाती बम हमलावर ने अंजाम दिया।
हाल ही में बने वोडाफोन एरीना स्टेडियम के पीछे से धुंआ उठते देखकर पुलिस ने इलाके को घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने विस्फोटों के बाद गोलियां चलने की आवाजें भी सुनी। ऐसा माना जा रहा है कि दूसरा विस्फोट कार में हुआ।