काहिरा । मिस्र के एक कॉप्टिक ईसाई कथेड्रल में रविवार को एक बम विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 अन्य घायल हो गए। एक एजन्सी के मुताबिक एक हमलावर ने सेंट मार्क कथेड्रल के बाहरी दीवार के पास स्थिल चर्च में एक हमलावर ने बम फेंका जिसके बाद विस्फोट हुआ।
असोसिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर विस्फोट के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि खून से सनी चर्च की सीटों और शीशों के टुकड़े फर्स पर फैले हुए हैं।
पुरुष और महिलाएं चर्च के बाहर चीखचीख कर रो रहे हैं। विस्फोट की आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े कथेड्रल में काम करने वाले आटिया महरूस ने बताया, ‘मैं वहां पर कई शव देखें उनमें से ज्यादातर महिलाओं के थे और वे चर्च की टेबलों पर पड़े हुए थे। वह बहुत भयावह दृश्य था।’ इस घटना की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।