Tuesday , September 17 2024
एमएनआईटी का अठारहवाँ दीक्षांत समारोह

एमएनआईटी का दीक्षांत समारोह बुधवार को, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी संबाेधित

जयपुर। जयपुर मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी ) का अठारहवाँ दीक्षांत समारोह बुधवार को एमएनआईटी जयपुर परिसर के ओपन एयर थिएटर में आयोजित होगा। समाराेह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दीक्षांत भाषण देंगी। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सम्मानित अतिथि होंगे।

एमएनआईटी जयपुर के शासी परिषद के अध्यक्ष और एमएनआईटी जयपुर के निदेशक प्रोफेसर नारायण प्रसाद पाढ़ी दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की घोषणा करेंगे और डिग्री प्रदान करने के स्क्रॉल पर हस्ताक्षर करेंगे। प्रोफेसर नारायण प्रसाद पाढ़ी संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों और उपलब्धियों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

इस दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए बी.टेक., बी.आर्क., एम.टेक., एम. प्लान., एम.बी.ए., एम.एस.सी., और पीएचडी की डिग्रियां विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा वर्ष 2023-24 के लिए, कुल 741 बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री, 64 बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री, 285 मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी डिग्री, और 25 मास्टर ऑफ प्लानिंग डिग्री प्रदान की जाएंगी। 101 विद्यार्थियों को भौतिकी, रसायन विज्ञान, और गणित में एम. एससी. की डिग्री मिलेगी। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023-24 के लिए 66 एम.बी.ए. की डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में 79 शोध विद्यार्थी पीएचडी की डिग्री प्राप्त करेंगे।

संस्थान कुल 1361 डिग्री प्रदान करेगा, जिनमें से 805 स्नातक डिग्री, 477 मास्टर डिग्री, और 79 डॉक्टरेट डिग्री हैं। प्रदान की जाने वाली सभी डिग्रियों में से 402 (29ः) डिग्रियां छात्राओं को प्रदान की जाएंगी, जिससे वास्तविक जेंडर समावेशी शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं एमएनआईटी जयपुर में पहली बार डायरेक्टर्स आउटस्टैंडिंग गोल्ड मेडल अवार्ड (एक) की शुरुआत की गई है; इस साल एक छात्रा को उसकी असाधारण शैक्षणिक, पाठ्येतर और खेल उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह के दौरान संस्थान का कुलगीत (गान) भी जारी होगा। इसे सभी आधिकारिक कार्यक्रमों में गाया जाएगा।

ALSO READ: लखनऊ के निकटवर्ती क्षेत्रों में अर्बन फ्लडिंग की समस्या का होगा निस्तारण

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com