नई दिल्ली | भष्टाचार, कालेधन, बेनामी संपत्ति, आंतकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई। अपने इस संकल्प को पीएम मोदी ने बाजार में चल रहे 500 व हजार की करेंसी को बंद करते हुए एक ही तीर से साधने की कोशिश की है। बड़े नोटों पर रोक लगने से काले धन के चोर दरवाजे को बंद किया जा सकेगा वहीं यह कदम नकली करेंसी के मुनाफे को टेरर फंडिंग में इस्तेमाल कर रहे पड़ोसी देश पर एक नया सर्जिकल स्ट्राइक है।
पीएम मोदी ने मंगलवार को देश के प्रति संबोधन में कालाधन पर लगाम लगाने के लिए कई बड़े ऐलान किए। पीएम ने 500 और हजार के नोट आज आधी रात से बंद करने की घोषणा की। साथ ही 2000 रुपये के नए नोट बाजार में लाने का भी ऐलान किया।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने दुनिया में चमकते सितारे के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ये सरकार गरीबों को समर्पित है। पीएम ने कहा कि पिछले ढाई साल में देशवासियों के सहयोग से देश तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ा है। पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए कालाधन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है।
ये नियम आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। पीएम मोदी ने कहा कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम ले सकते हैं। इसके लेन लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे।
पीएम ने कहा कि 500 और हजार के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है। आपके पास 50 दिनों का समय है। साथ ही पीएम ने कहा कि अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक लोग ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो उन्हें एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी।
पीएम ने ऐलान किया कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे। 11 नवंबर की रात से 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की गई है।
पीएम ने कहा कि 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे। इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि अब जल्द ही 2000 रुपये के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है और जनता के हित में है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal