नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में छलेरा गांव नगदमुक्त अर्थव्यवस्था की तरफ अपने कदम बढ़ा चुका है। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने सोमवार को कैशलेस गांव के अभियान की शुरुआत की।BJP की IT विंग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को फोन पर कैशलेस सुविधा का इस्तेमाल करना सिखाएंगी। स्वाइप मशीनों, ई-वॉलिट से जुड़ने का तरीका भी गांव के लोंगो को बताया जाएगा।
पायलट प्रॉजेक्ट के तहत गांव छलेरा को चुना गया है। BJP के नेता महेश चौहान ने इसकी शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि छलेरा को कैशलेस गांव बनाने के बाद जिले के अन्य गांवों में अभियान चलाया जाएगा।
महेश के अनुसार, IT विंग की टीम का हर सदस्य 20 घरों में जाएगा और उन्हें तकनीक का इस्तेमाल करना बताया जाएगा। गांव के प्रधान मूलचंद सोनी ने बताया कि गांव में अभी तक कार्ड या ई-वॉलिट का इस्तेमाल नहीं होता है। नई पीढ़ी के लोग इस बारे में जानते हैं, लेकिन गांव की किसी दुकान में यह सुविधा नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal