लखनऊ। मातृत्व को समर्पित मदर्स डे के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावनात्मक संदेश साझा करते हुए समस्त मातृशक्ति को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा,
“मातृ दिवस की समूची मातृशक्ति को बधाई और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
अपने संदेश में उन्होंने मां की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि,
“परिवार की एकता एवं सुमति की सेतु मां होती हैं, मां संस्कारों की प्रथम शिल्पकार होती है, और मां हमें जीवन देने के साथ ही उसे अर्थमय भी बनाती है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह संदेश मातृत्व के प्रति सम्मान और श्रद्धा को अभिव्यक्त करता है। उन्होंने सभी माताओं का वंदन और अभिनंदन करते हुए उनके त्याग, ममता और योगदान को सलाम किया।
उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई यूज़र्स ने कमेंट कर इसे प्रेरणादायक और भावनात्मक बताया।
मदर्स डे जैसे अवसर पर मुख्यमंत्री का यह सार्वजनिक संदेश न केवल एक औपचारिक बधाई था, बल्कि भारतीय संस्कृति में मां की भूमिका और उनके महत्व की सशक्त प्रस्तुति भी था।
यह संदेश न सिर्फ प्रदेश की जनता को भावनात्मक रूप से जोड़ता है, बल्कि माताओं के सम्मान में एक मजबूत सामाजिक संदेश भी देता है।