मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने नरई बांध स्थित यूनियन बैंक शाखा में अभियान के तहत लंबित आवेदनों और पत्रावलियों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाए रखने के निर्देश दिए।
यह अभियान युवाओं को 5 लाख रुपये तक 100% ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करता है। इसका उद्देश्य 21 से 40 वर्ष के युवाओं को निर्माण एवं सेवा क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक शाखाएं आवेदनों के निस्तारण में किसी भी तरह की देरी न करें।
Read it also : पुलिस अधीक्षक ने सरायलखन्सी थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लाभार्थी केशव प्रसाद के शहादतपुरा स्थित रेस्टोरेंट का भी स्थलीय निरीक्षण किया और ऋण प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमा के सापेक्ष ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि बिना ठोस कारण के आवेदन लंबित पाए जाते हैं, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नगर और उपयुक्त उद्योग राजेश रोमन भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और क्षेत्रीय विकास में भागीदारी निभा सकें।