लखनऊ। मुजफ्फरनगर के कुख्यात जुनेद पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद जुनेद पर इनाम राशि बढ़ाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक द्वारा कुख्यात जुनेद की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। जुनेद के विरूद्ध जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर पर हत्या, हत्या का प्रयास, आर्मस एक्ट आदि के 10 अभियोग पंजीकृत हैं। उसके मकान की 26 मार्च को कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है।
वहीं मुजफ्फरनगर पुलिस की माने तो जुनेद पर इनाम की घोषणा होनी जरूरी थी। पुलिस उसे लम्बे समय तलाश रही है। वह एक बार पुलिस मुठभेड़ में बच निकला था। मंसूरपुर थाने पर दर्ज मुकदमा 163, 16 धारा 302, 120बी, 506 और मुकदामा 100, 16 धारा 307 में जुनेद वांछित चल रहा है। दोनों अभियोगों में ही उसके मकान की कुर्की की कार्रवाई की गई।