गोटेगांव के कंजई के एक मंदिर से अष्टधातु की पांच मूर्तियां चुराने वाले 7 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया। मूर्ति चोरी करने आरोपी बिहार के छपरा, दमोह, सिवनी और गोटेगांव के हैं। चोरी की गई मूर्ति की कीमत करीब दो करोड़ से ज्यादा आंकी गई है।
बता दें कि शनिवार को ही सालों पुराने श्री राम मंदिर से चोर मूर्तियां चुरा ले गए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में भी चोरों के मंदिर की खिड़की से दाखिल होने की बात सामने आई थी। अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां और धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला होने की वजह से खुद एसपी मौके पर पहुंचे थे और मातहतों को जल्द से जल्द इस वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। दो दिन के भीतर ही पुलिस ने इसमें शामिल चोरो को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal