Sunday , December 15 2024
एनडीए विधानमंडल दल बैठक, CM योगी बैठक, यूपी विधानसभा सत्र, लोकभवन NDA बैठक, उत्तर प्रदेश विधानमंडल,NDA legislature meeting, CM Yogi tips, UP Assembly session, Lok Bhavan NDA meeting, Uttar Pradesh legislature,एनडीए बैठक लोकभवन, यूपी विधानसभा योगी निर्देश, सहयोगी दल बैठक,NDA meeting Lok Bhavan, UP Assembly Yogi guidelines, allied party meeting,
एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने दिखाई एकता

लोकभवन में BJP के नेतृत्व में NDA की बैठक, सहयोगी दलों के विधायक रहे मौजूद

लखनऊ, 15 दिसंबर। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का आगामी सत्र सुचारू और प्रभावी तरीके से संचालित करने के लिए लोकभवन में शुक्रवार को एनडीए विधानमंडल दल की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।

बैठक में बीजेपी के साथ सुभासपा, अपना दल (एस), निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के विधायक शामिल हुए। सत्र से पहले इस बैठक में सहयोगी दलों की एकजुटता और समन्वय पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री योगी ने विधायकों को सत्र के दौरान सत्य और अनुशासन का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य विधानसभा की कार्यवाही को प्रभावी और जनहितकारी बनाना है। प्रत्येक विधायक को चर्चा में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।”

  • विधानसभा सत्र की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने पर जोर।
  • विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए ठोस रणनीति।
  • सहयोगी दलों के साथ तालमेल बनाए रखने का आग्रह।
  • जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की योजना।

सत्र से पहले यह बैठक NDA के भीतर की एकजुटता का प्रदर्शन थी। सहयोगी दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए आगामी सत्र को सफल बनाने का संकल्प लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com