Wednesday , January 8 2025
लखीमपुर खीरी पुलिस विवाद, रामचंद्र मौर्य कस्टडी मौत, CO विवादित बयान, अखिलेश यादव BJP हमला, हार्टअटैक या हत्या, पुलिस कस्टडी अत्याचार, यूपी पुलिस विवाद, लखीमपुर खीरी मृतक मामला, रामचंद्र मौर्य परिजन आरोप, Lakhimpur Kheri Police Controversy, Ramchandra Maurya Custody Death, CO Controversial Statement, Akhilesh Yadav BJP Criticism, Heart Attack or Murder, Police Custody Torture, UP Police Case, Lakhimpur Kheri Death Case, Ramchandra Maurya Family Allegations, लखीमपुर पुलिस विवाद, रामचंद्र मौर्य हार्टअटैक, अखिलेश यादव वीडियो बयान, यूपी पुलिस कस्टडी मौत, Lakhimpur Police Case, Ramchandra Maurya Heart Attack, Akhilesh Yadav Video Statement, UP Police Custody Death, #लखीमपुरखीरी, #पुलिसविवाद, #रामचंद्रमौर्य, #अखिलेशयादव, #बीजेपीसरकार #कस्टडीडेथ, #UPPolice, #LakhimpurControversy, #CustodyDeath,
लखीमपुर खीरी पुलिस विवाद

‘ना थाना सस्पेंड होगा, ना तुझे ₹30 लाख मिलेगा’

लखीमपुर खीरी: रामचंद्र मौर्य की संदिग्ध मौत के बाद लखीमपुर खीरी में पुलिस के एक विवादित बयान ने मामले को और तूल दे दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सीओ पीपी सिंह यह कहते नजर आ रहे हैं, “ना तो मझगई थाना सस्पेंड होगा, ना निघासन थाना सस्पेंड होगा और ना तुझे ₹30 लाख मिलेगा। जितने दिन रखना है, रख ले डेडबॉडी को।”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट किया, “BJP हृदयहीन पार्टी है।” यादव ने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की और सरकार पर सवाल उठाए।

रामचंद्र मौर्य के परिजनों का दावा है कि उनकी मौत पुलिस कस्टडी में हुई। परिजनों ने पुलिस पर अत्याचार और हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने इसे हार्टअटैक से हुई मौत बताया है।

पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि रामचंद्र मौर्य को हार्टअटैक आया था। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज थे और उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया था।

मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। विपक्षी दल इसे पुलिसिया अत्याचार और सरकार की संवेदनहीनता का उदाहरण बता रहे हैं। क्षेत्र में इस घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com