नई दिल्ली । राहुल गांधी ने गुजरात के मेहसाणा जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए । जिस पर BJP की तरफ से प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी पर पलट वार किया गया।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह कहते हुए हमला किया कि राहुल अगुस्टा वेस्टलैंड मामले में परिवार के लोगों के नाम आने से परेशान हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गंगा के समान पवित्र प्रधानमंत्री पर उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। राहुल गांधी अपनी पार्टी को लगातार हार की तरफ ले जा रहे हैं और इसी हताशा में प्रधानमंत्री पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में खुद ही जमानत पर हैं। वह क्लीन इमेज वाले मोदी पर क्या सवाल करेंगे। राहुल पर हमले करने के साथ रविशंकर प्रसाद ने मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों पर भी राहुल को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राहुल पीएम से ज्यादा प्रभाव रखते थे। उन्होंने क्यों नहीं घोटालों पर अंकुश लगाया।
भाजपा नेता और केंद्रीय रविशंकर प्रसाद ने कहा की जनता ने राहुल को टीआरपी देना बंद कर दिया है और कांग्रेस का पूरा इतिहास भ्रष्टाचार का रहा है। इन्होंने आकाश, पाताल, जमीन और समुद्र, हर जगह भ्रष्टाचार किया।