मदुरै । नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की रेड के बाद अल-कायदा के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इन तीनों ने देश के टॉप 22 राजनेताओं पर हमले की योजना बनाई थी। इन राजनेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल था।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान एम. करीम, आसिफ सुल्तान और अब्बास अली के रूप में की गई है। करीम को उसमाननगर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आसिफ सुल्तान मोहम्मद को जीआर नगर और अब्बास अली को इस्माइलपुरम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया, ‘जानकारी मिलने के बाद NIA ने कई जगहों पर रेड की। सूचना मिली थी कि अल-कायदा के संदिग्ध तमिलनाडु के दक्षिण में मदुरै के पास से काम कर रहे हैं। पुलिस ने बताया, ‘विस्फोटक सामग्री और हथियार जब्त कर लिए गए हैं।’ पुलिस ने अभी इसपर ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है।