Friday , January 10 2025

नौवीं के छात्र ने स्कूल संचालक को मारी गोली

isरतलाम। रतलाम जिले के जावरा नगर में शनिवार को सुबह नौवीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल संचालक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल स्कूल संचालक को एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जावरा नगर में पिपलोदा रोड पर माइल स्टोन स्कूल एकेडमी के कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले छात्र ने शनिवार को सुबह करीब 9।30 बजे स्कूल संचालक अमित जैन को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आया तो संचालक ने उसे ड्रेस बदलकर स्कूल आने को कहकर घर भेज दिया।

इससे छात्र का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और थोड़ी देर बाद हथियार लेकर संचालक अमित जैन के केबिन में हथियार लेकर पहुंचा और उन्हें गोली मारकर वहां से फरार हो गया।

गोली की आवाज सुनकर स्कूल में हड़कंप मच गया और सभी छात्रों समेत पूरा स्टाफ संचालक के केबिन में इकट्ठा हो गया। गोली अमित के पेट में लगी है जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन गंभीर हालत में उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से इंदौर रैफर किया गया है।

इस गोलीकांड की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और स्कूल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है। फिलहाल छात्र फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com