नई दिल्ली। ICC ने ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम को अपनी आधिकारिक मान्यता दे दी है जिसके बाद अब यहां अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जा सकेगा।
ICC ने पिछले सप्ताह यहां मुआयना किया था और यह पाया था कि यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिये मूलभूत सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, मैं बेहद खुश हूं कि आईसीसी ने शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम को अपनी आधिकारिक मान्यता दे दी है।
उन्होंने ने कहा की खेल संबंधी सभी सुविधाओं के मौजूद होने से मुझे इसकी ICC से मान्यता मिलने की पूरी उम्मीद थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal