नई दिल्ली । उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जंघई-वाराणसी सेक्शन पर लाहोटा, चौखंडी तथा सेवापुरी स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 8 रेलगाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं जबकि 8 रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किये गये हैं।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 से 28 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी, मुगलसराय-लखनऊ- एकात्मता एक्सप्रेस 25 दिसम्बर को, लखनऊ-मुगलसराय एकात्मता एक्सप्रेस 24 को, वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ एक्सप्रेस 22,25 और 27 दिसम्बर को, आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी गरीबरथ एक्सप्रेस 23,26 और 28 दिसम्बर को, प्रतापगढ़-वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर 21 से 28 दिसम्बर तक, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 22,24 और 27 दिसम्बर को और नई दिल्ली- वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 21, 23 और 26 दिसम्बर को रद्द रहेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि ब्लॉक के दौरान बारास्ता वाराणसी-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जंक्शन परिवर्तित मार्ग से चलने वाली रेलगाडि़याें में चेन्नई-छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस 24 और 26 दिसम्बर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर तक, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 22 से 28 दिसम्बर तक, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 22 से 28 दिसम्बर तक, दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर, ग्वालियर/खजुराहो-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस 21 से 27 दिसम्बर और गाजीपुर सिटी-प्रयाग-गाजीपुर सिटी डीईएमयू 22 से 28 दिसम्बर तक परिवर्तित रास्ते से चलेंगी।वहीं राजेन्द्र नगर टर्मिनल-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 24 से 27 दिसम्बर तक ब्लॉक के दौरान बारास्ता वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज-अकबरपुर-फैजाबाद जं०-बाराबंकी-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।