हरिद्वार । गंगा में साढ़े चार लाख रुपये बहा रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलते ही आयकर विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार स्थित विष्णुघाट में गंगा पर बब्बल पुत्र सुधीर निवासी ब्रह्मपुरी रुपये नदी में बहा रहा था। राह चल रहे लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने हल्ला मचा दिया। बब्बल जैसे ही भागने लगा लोगों ने उसे दबोच लिया।
कोतवाल अनिल जोशी के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और आयकर टीम में हड़कंप मच गया। दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। युवक के पास से साढ़े चार लाख रुपये बरामद हुए। युवक 25 हजार रुपये नदी में बहा चुका था। वह भी बरामद किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि युवक ठेकेदारी का काम करता है। उसके पास से मिले नोटों में 3 गड्डी हजार-हजार रुपये की थीं जबकि अन्य नोट पांच सौ रुपये के मिले हैं। पुलिस और आयकर विभाग की टीम युवक से थाने में पूछताछ कर रही है।