लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सहायता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों, स्वायत्तशासी संस्थाओं व निगमों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को तोहफा दिया है।
सरकार इन्हें भी राज्य कर्मियों की तरह पति-पत्नी दोनों को मकान किराया भत्ता (एचआरए) देगी। दरअसल मुख्यमंत्री चुनाव अचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ उद्घाटन और शिलान्यास में जुटे हुए हैं।
इस बीच वह मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर कई अहम फैसले भी ले रह हैं। खबर है कि मुख्यमंत्री ने कुछ और फैसले लेने के लिए गुरुवार को भी मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal