Thursday , January 9 2025

तमिलनाडु के मुख्य सचिव पर कार्रवाई प्रतिशोधी नहीं: भाजपा

ttttttttttचेन्नई। भाजपा ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राममोहन राव के खिलाफ आयकर विभाग के छापों की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के  बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष टी सौंदराजन ने कहा कि आयकर अधिकारी राज्य में काफी समय से छापेमारी कर रहे हैं और निजी ठेकेदार शेखर रेड्डी से काफी जब्ती हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज छापे मुख्य सचिव के आवास पर मारे जा रहे हैं। यह आयकर विभाग की ओर से अपनायी जा रही एक सामान्य प्रक्रिया है। इसलिए यह कैसे स्वीकार है यदि ममता बनर्जी जैसे लोग इसे बदले की कार्रवाई बतायें।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘छापे यह देखने के लिए मारे जाते हैं कि क्या कोई :अवैध: नकदी मौजूद है। यदि कुछ भी :आपत्तिजनक मौजूद: नहीं तो वे वह कह देंगे। इसलिए मैं इससे पूरी तरह से इनकार करती हूं कि यह बदले की कार्रवाई है।”

उन्होंने कहा कि आज के छापे इसका सबूत है कि आयकर विभाग ‘‘बिना किसी भेदभाव” के काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में आयकर विभाग के पूर्व के छापों में नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त किये गए हैं।

सौंदराजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को याद करते हुए कहा कि ‘ईमानदार लोगों को भयभीत होने की जरुरत नहीं है’ क्योंकि कर चोरी और कालाधन के खिलाफ जांच अनियमितताओं में लिप्त लोगों को निशाना बनाकर की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com