नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने जनवरी से अपने मोटरसाइकिलों के दाम 1,500 रपये तक बढाने की घोषणा की है। कंपनी ने उत्पादन लागत में बढोतरी तथा अपने समूचे पोर्टफोलियो को भारत चरण चार-उत्सर्जन मानक तक लाने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है।
बजाज आटो लि। के अध्यक्ष :मोटरसाइकिल: इरिक वास ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘देश में विनिर्मित सभी दोपहिया को अगले साल अप्रैल तक बीएस-चार के अनुकूल करने का प्रयास किया जा रहा है।
हम अगले उत्सर्जन मानक तक सबसे पहले पहुंचने वालो में होंगे।” कुछ मॉडलांे को पहले ही बीएस-चार के अनुकूल बना दिया गया है। वास ने कहा कि बीएच-चार नियमों की ओर स्थानांतरित होने के प्रभाव के मद्देनजर हम अपनी बाइक के दाम 700 से 1,500 रपये तक बढा रहे हैं।