इस्लामाबाद। पाकिस्तान नौसेना ने आज उत्तरी अरब सागर में सतह से सतह पर मार करने में सक्षम पोत वेधी मिसाइल का परीक्षण किया और कहा कि सफल परीक्षण सभी खतरों से समुद्री सीमाओं की रक्षा की उसकी प्रतिबद्धता की एक बार फिर से पुष्टि करता है।
पाकिस्तानी नौसेना की अग्रिम लडाकू इकाई ने स्वार्ड श्रेणी के पोत पीएनएस एएसएलएटी के जरिये पोत वेधी मिसाइल का परीक्षण किया। इस दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल मोहम्मद जकाउल्ला भी मौजूद थे।
रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक मिसाइल ने अपने संभावित लक्ष्य को बिल्कुल सटीक तरीके से नष्ट किया।जकाउल्ला ने पाकिस्तानी नौसैनिक बेडे की अभियान संबंधी तैयारी पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि लाइव मिसाइल फायरिंग ‘समुद्र में शक्ति संतुलन की विश्वनीयता और सभी तरह के खतरों के खिलाफ समुद्री सीमाओं की सुरक्षा की पाकिस्तानी नौसेना की प्रतिबद्धता की नये सिरे से पुष्टि करता है।