वडोदरा। अभिनेता अनुपम खेर ने नोटबंदी को एक ‘‘ऐतिहासिक निर्णय” बताते हुए कालाधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के इस कदम के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।
खेर ने यद्यपि इससे सहमति जतायी कि यह अचानक होने से लोगों को कुछ परेशानी हुई क्योंकि किसी भी परिवर्तन की स्थिति में लोगों को कुछ समय के लिए अपने सुविधाजनक क्षेत्र से बाहर आना पडता है।
खेर वडोदरा चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्टरी की ओर से आयोजित एक वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी की अध्यक्षता करने के लिए यहां आये हुए हैं। उन्होंने 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर करने के कदम को ‘‘कालाधन के खिलाफ एक लडाई” बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी का इरादा कालेधन पर रोक लगाना है। इरादा यह है। उसके क्रियान्वयन में आप कह सकते हैं कि कुछ खामियां हैं, मैं इससे सहमत हूं कि लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए थी।
उन्हें सरकार और बेहतर तरीके से योजना बनानी चाहिए थी। लेकिन देश में रातोंरात क्रांति कैसे आएगी। निश्चित तौर पर यह असुविधाजनक होगा।
” खेर ने नोटबंदी का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को अचानक अहसास हुआ है कि निचले वर्ग परेशानियों का सामना कर रहे हैं।